इन दिनों दुनिया के संगीत प्रेमियों पर पर एक आवाज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। ये आवाज है अमेरिकी सिंगर व सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट की।
Taylor Swift American Singer ‘The Eraz Tour’ : इन दिनों दुनिया के संगीत प्रेमियों पर पर एक आवाज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। ये आवाज है अमेरिकी सिंगर व सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट की। टेलर स्विफ्ट के मौजूदा टूर ‘द एराज़ टूर’ पर रोज़ाना $13 मिलियन (₹100 करोड़ से अधिक) के टिकट बिक रहे हैं। सिंगर इस टूर में 50 से ज्यादा दिन परफॉर्म करने वाली हैं और इससे वह बेहिसाब पैसे कमाने वाली हैं। टेलर स्विफ्ट ने इस इराज टूर के अब तक के 22 परफॉर्मेंस से 300 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। यह अब तक के इतिहास का नया रिकॉर्ड है। इसी कमाई की वजह से अब सिंगर टेलर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आर्टिस्ट बन गई है।
33-वर्षीय स्विफ्ट का सबसे बड़ा टूर है। दुनिया भर में बेहिसाब लोकप्रियता के दम पर टेलर स्विफ्ट अकूत कमाई भी करती हैं। उनकी एक-एक रात की कमाई इतनी है कि अच्छी-खासी कंपनी साल भर में उतने पैसे नहीं बनाती हैं।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलर स्विफ्ट अभी हर रात 13 मिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 106 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही हैं। अभी के समय में अगर कोई कंपनी साल भर में 100 करोड़ रुपये कमा ले तो उसकी गिनती सफल उदाहरणों में होने लगती है।