HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Teacher Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल में ED का बड़ा एक्शन, शिक्षक भर्ती घोटाले में कई जगहों पर रेड

Teacher Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल में ED का बड़ा एक्शन, शिक्षक भर्ती घोटाले में कई जगहों पर रेड

West Bengal Teacher Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह कई जगहों पर छापेमारी की है। इस मामले में ईडी की टीम ने कोलकाता के न्यूटाउन और नागेरबाज़ार इलाकों में यह छापेमारी की गई है। पिछले दिनों घोटाले से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारियों और अन्य लोगों सहित कई व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई थी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

West Bengal Teacher Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह कई जगहों पर छापेमारी की है। इस मामले में ईडी की टीम ने कोलकाता के न्यूटाउन और नागेरबाज़ार इलाकों में यह छापेमारी की गई है। पिछले दिनों घोटाले से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारियों और अन्य लोगों सहित कई व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई थी।

पढ़ें :- ED Raid: झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की रेड; बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूटाउन के पाथरघाटा में शिक्षक भर्ती घोटाले में बिचौलियो की भूमिका में रहे प्रसन्न रॉय (Prasann Roy) के करीबी अमीन मास्टर के घर पर छापेमारी की गई है. उनपर लोगों से पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप है। ईडी के अधिकारी नॉर्थ 24 परगना में भी छापेमारी कर रहे हैं। जांच एजेंसी के 5 अधिकारियों की टीम पारा शिक्षकों के घर पर छापेमारी कर रही है। ईडी की एक और टीम दमदम इलाके में भी छापेमारी कर रही है। शिक्षक भर्ती घोटाले में इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय (Partha Chattopadhyay) समेत शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद ईडी और सीबीआई दोनों कथित अनियमितताओं की जांच कर रही हैं। पिछले साल 22 जुलाई को इस घोटाले में मनी ट्रेल की जांच कर रही ईडी ने पार्थ चटर्जी के आवास सहित 14 जगहों पर रेड की थी। इस दौरान ईडी को पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर छापा मारा गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...