1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ओलंपिक मेडल जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया; दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें

ओलंपिक मेडल जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया; दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Grand Welcome Of Bronze Medal Winner Indian hockey Team at Delhi Airport: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में ब्रांज मेडल अपने नाम करने वाली इंडियन हॉकी टीम की वतन वापसी हो चुकी है। टीम के आज (10 अगस्त) दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टीम के ख‍िलाड़‍ियों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज से बाहर न‍िकलने के बाद भांगड़े की थाप पर डांस भी क‍िया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Grand Welcome Of Indian Hockey Team at Delhi Airport: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में ब्रांज मेडल अपने नाम करने वाली इंडियन हॉकी टीम की वतन वापसी हो चुकी है। टीम के आज (10 अगस्त) दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टीम के ख‍िलाड़‍ियों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज से बाहर न‍िकलने के बाद भांगड़े की थाप पर डांस भी क‍िया।

पढ़ें :- सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफ़ी और जुल्म की हदें पार कर देते हैं...आजम खान और अब्दुल्ला आजम के मामले में बोले अखिलेश यादव

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरइंडिया की फ्लाइट में भी यात्रियों ने ताली बजाकर खिलाड़ियों की सराहना की। इस दौरान फ्लाइट के क्रू सदस्यों ने टीम की ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उपलब्ध‍ि के बारे में भी बताया। जिसका हॉकी इंडिया की ओर से वीडियो भी साझा किया गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वहां पर पहले से मौजूद फैन्स ने टीम इंडिया का स्वागत किया और ढोल नगाड़ों से टीम का इस्तकबाल क‍िया।

पढ़ें :- विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव चुने गए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता

इस दौरान टीम के ख‍िलाड़ी गुरजंत सिंह ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन के ख‍िलाफ मैच में हम पूरी तरह मेंटली तैयार थे, क्योंकि वो मैच हमें हर हालत में जीतना ही था। ब्रॉन्ज जीतने की खुशी है, लेकिन अगर मेडल का रंग बदलते तो और अच्छा लगा। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय हॉकी टीम के ख‍िलाड़ी ध्यानचंद स्टेडियम के ल‍िए रवाना हुए।

पढ़ें :- भारतीय किसानों की हुई चांदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टैरिफ किया रोलबैक, 200 से अधिक खाद्य उत्पादों से टैरिफ हटाया

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में इंडियन हॉकी टीम और ग्रेट ब्रिटेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा था। जिसमें टीम इंडिया ने 4-2 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि, ब्रांज मेडल मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से मात दी और लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों में ब्रांज मेडल जीता। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में टीम ने ब्रांज मेडल जीता था।

पढ़ें :- Lenovo Legion 5 2025 भारत में लॉन्च, AMD Ryzen 7 260 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 5050 GPU से है लैस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...