HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में परिवार के दो करीबियों की खोया

मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में परिवार के दो करीबियों की खोया

पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhaker) के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें राष्ट्रपति ने खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) देकर सम्मानित किया था, लेकिन अब नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने मनु भाकर (Manu Bhaker)  और उनके परिवार को झकझोर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhaker) के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें राष्ट्रपति ने खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) देकर सम्मानित किया था, लेकिन अब नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने मनु भाकर (Manu Bhaker)  और उनके परिवार को झकझोर दिया है। यह हादसा रविवार सुबह चरखी दादरी स्थित महेंद्रगढ़ बाईपास रोड (Mahendragarh Bypass Road) पर हुआ है। दरअसल मनु के मामा और नानी स्कूटी से सफर कर रहे थे, अचानक एक ब्रेजा गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर का प्रभाव इतना था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम छोड़ दिया।

पढ़ें :- Karnataka Accident: गहरी खायी में गिरा फलों से लदा ट्रक; भीषण हादसे में 10 की मौत, 15 घायल

पुलिस जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद मनु भाकर (Manu Bhaker)  के मामा और नानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के पहुंचने तक घटना को अंजाम देने वाला गाड़ी का ड्राइवर फरार हो चुका था। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 50 वर्षीय युद्धवीर (मामा) और 65 वर्षीय सावित्री (नानी) के रूप में की है। दोनों मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले (Bhiwani District) के कलाली गांव के निवासी थे।

कैसे हुआ हादसा?

मनु भाकर (Manu Bhaker)  के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक का काम करते थे। दरअसल वो सुबह नौकरी पर जाने के लिए स्कूटी से निकले थे, वहीं मनु की नानी सावित्री को अपने छोटे बेटे के घर जाना था, जो लोहारु चौक पर स्थित है। इस कारण युद्धवीर और सावित्री एकसाथ स्कूटी पर निकले थे, लेकिन कलियाणा मोड़ के पास पहुंचते ही गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क किनारे पलट गई, वहीं मनु भाकर के मामा और नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पढ़ें :- Khel Ratna Nomination : मनु भाकर ने खेल रत्न मामले पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...