HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Samrajya Teaser Release: Vijay Deverakonda की फिल्म ‘साम्राज्य: किंगडम’ का टीजर रिलीज

Samrajya Teaser Release: Vijay Deverakonda की फिल्म ‘साम्राज्य: किंगडम’ का टीजर रिलीज

विजय देवरकोंडा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, और ऐसा लग रहा है कि वह फिल्म 'साम्राज्य: किंगडम' के साथ 'पुष्पा 2' को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। 'साम्राज्य' का हाल ही में रिलीज़ हुआ टीज़र दमदार नजर आ रहा है, जो फिल्म के भव्यता और विजय के नए अवतार की झलक देता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Vijay Deverakonda Samrajya Teaser Release: विजय देवरकोंडा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, और ऐसा लग रहा है कि वह फिल्म ‘साम्राज्य: किंगडम’ के साथ ‘पुष्पा 2’ को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। ‘साम्राज्य’ का हाल ही में रिलीज़ हुआ टीज़र दमदार नजर आ रहा है, जो फिल्म के भव्यता और विजय के नए अवतार की झलक देता है।

पढ़ें :- सिंकदर की शूटिंग हुई पूरी, क्लीन शेव लुक में नजर आये सलमान

इस टीज़र की सबसे खास बात यह है कि इसके हिंदी वर्जन में रणबीर कपूर ने आवाज़ दी है, जिससे विजय के किरदार को और भी ताकत मिल गई है। वहीं, तमिल वर्जन में सुपरस्टार सूर्या और तेलुगु वर्जन में जूनियर एनटीआर ने अपनी आवाज दी है।

टीज़र की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें कहा जाता है: “कभी न रुकने वाला है भीषण युद्ध, लहरों में बहता रक्त… ये महायुद्ध ना रुका है और ना रुकेगा।” यह संवाद फिल्म की भव्यता और विजय के किरदार के बड़े कद को बताता है, जो पुनर्जन्म लेकर अपने साम्राज्य का महानायक बनता है।

टीज़र में दिखाए गए विजुअल्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। चारों ओर तबाही, युद्ध, गोलीबारी और लाशों का ढेर दिखता है। इस बीच, विजय की सिनेमैटिक एंट्री होती है, जिसमें वह कहते हैं: “कुछ भी करूंगा, जरूरत पड़ी तो… सबकुछ जलाकर रख दूंगा।”

पढ़ें :- legendary singer AR Rahman health update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए संगीतकार और गायक एआर रहमान, अचानक तबियत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...