HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tej Pratap Yadav Nomination: करहल उपचुनाव के लिए तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन, सपा के दिग्गज नेता रहे मौजूद

Tej Pratap Yadav Nomination: करहल उपचुनाव के लिए तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन, सपा के दिग्गज नेता रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सपा नेता तेज प्रताप यादव सोमवार को नामांकन करने के लिए मैनपुरी, उनके साथ सपा के कई अन्य ​नेता मौजूद रहे। सपा ने तेज प्रताप यादव को उपचुनाव में करहल से प्रत्याशी बनाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Tej Pratap Yadav Nomination: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सपा नेता तेज प्रताप यादव सोमवार को नामांकन करने के लिए मैनपुरी पहुंचे, उनके साथ सपा के कई अन्य ​नेता मौजूद रहे। सपा ने तेज प्रताप यादव को उपचुनाव में करहल से प्रत्याशी बनाया है।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

बता दें कि, सोमवार 10:30 बजे सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने सैफई स्थित आवास पर हवन पूजन किया। इसके बाद सैफई मेला ग्राउंड में बने नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचकर माथा टेकते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। फिर सैफई पेट्रोल पंप रोड स्थित पिता रणवीर सिंह यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लेकर अपने काफिले के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए। उनके साथ विधायक प्रदीप यादव, चंदगीराम यादव प्रधान, राजवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

वहीं, तेज प्रताप यादव के नामांकन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी मैनपुरी पहुंचे हैं। जहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, सांसद अक्षय यादव सहित सपा मुखिया के परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।

 

 

पढ़ें :- वो लोकतंत्र कैसा जहां जनता के आवाज़ उठाने पर ही पाबंदी लग जाए....चुनाव आयोग के नियमों में बदलाव पर अखिलेश यादव का निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...