Telangana Oath Taking Ceremony: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की ओर से नियुक्ति के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने शनिवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर (Protem speaker) के तौर पर शपथ ली। एआईएमआईएम विधायक तेलंगाना विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। वहीं, अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भाजपा ने कडा विरोध जताया है।
Telangana Oath Taking Ceremony: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की ओर से नियुक्ति के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने शनिवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर (Protem speaker) के तौर पर शपथ ली। एआईएमआईएम विधायक तेलंगाना विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। वहीं, अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भाजपा ने कडा विरोध जताया है।
भाजपा नेताओं ने अकबरुद्दीन ओवैसी के पद संभालने पर शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने की धमकी दी है। गोशामहल से तीन बार के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने शुक्रवार को कहा कि नई सरकार, कांग्रेस के नए सीएम बनने के बाद रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) और कांग्रेस (Congress) का असली चेहरा सामने आ गया है। रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम एक है। आज पता चल गया कि कौन किसके साथ है।
भाजपा विधायक ने कहा कि शनिवार को हम अकबरुद्दीन के सामने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे और समारोह का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ उन्होंने अपने बयान में एआईएमआईएम नेता के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाया। भाजपा नेता ने दावा किया कि कांग्रेस इस कदम से मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत निर्वाचित सदस्य प्रोटेम स्पीकर से शपथ लेते हैं और उस पर हस्ताक्षर करते हैं। प्रोटेम स्पीकर सदन का एक अस्थायी अधिकारी होता है जो सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने और एक आधिकारिक स्पीकर का चुनाव होने तक तक विधानसभा सत्र का संचालन करता है।