बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियालिटी शो बिगबॉस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब इसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें इस बार बिगबॉस में तेलगु स्टार की एंट्री लेने वाला है। इस स्टार को मेकर्स ने अप्रोच किया है। बता दें की ये स्टार कोई और नही बल्कि श्रीराम चंद्रा है। जो की हिन्दी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।
Bigboss 19 : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियालिटी शो बिगबॉस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब इसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस बार बिगबॉस में तेलगु स्टार की एंट्री लेने वाला है। इस स्टार को मेकर्स ने अप्रोच किया है। ये स्टार कोई और नही बल्कि श्रीराम चंद्रा है। जो की हिन्दी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।
मकेर्स ने राम को किया अप्रोच
एक रिपोर्ट के अनुसार तेलगु बिगबॉस सीजन 5 में दिखने वाले एक्टर इस बार बिगबॉस 19 में एंट्री लेने वाले हैं। शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में चंद्रा का नाम भी शामिल किया गया है । फैन के अपील पर makers ने चन्द्र को बिगबॉस के लिए अप्रोच किया। बता दें एक्टर के तरफ से इस चीज़ का कोई confirmation नही दिया गया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
तेलगु बिगबॉस में फैन का दिल जीता था
तेलगु बिगबॉस सीजन 5 में फैंस ने एक्टर पर खूब प्यार लुटाया था। उनके फैन उन्हे Down to earth के रूप में देखते हैं यानी जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति। अपने शार्प माइंड और गेमिंग स्ट्रेटजी के चलते उन्होंने तेलुगु रियलिटी शो में ऑडियंस के दिल में एक अलग जगह बनाई थी।
पढ़ें :- हैप्पी बर्थडे जिमी शेरगिल, आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है अभिनेता
View this post on Instagram
बिगबॉस में किन किन स्टार्स का नाम शामिल
बिगबॉस 19 शो अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होने जा रहा है। वहीं कंटेस्टेंट्स का नाम फ़ाइनल कर दिया गया है। इसमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा, राज कुंद्रा, धीरज धूपर, कृष्णा श्रॉफ, यूट्यूबर गौरव तनेजा, ममता कुलकर्णी, मुनमुन दत्ता, आशीष विद्यार्थी, अपूर्व मुखीजा उर्फ द रिबेल किड, लता सबरवाल, चिंकी मिंकी और पूरव झा जैसे सितारों का नाम शामिल है।