नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई (Nobel Laureate Malala Yousafzai) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. बता दें, नौ साल पहले युसुफजई पर लड़कियों की शिक्षा के लिए अभियान चलाए जाने की वजह से गोलियां चलाई गई थीं. जब उनके ऊपर ये हमला हुआ था तब वो महज 15 साल की थीं. नौ साल पहले उनपर स्कूल बस में हमला हुआ था.
वहीं, अब एक बार फिर मलाला युसुफजई पर नौ साल पहले हमला करने वाले आंतकवादी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस बार पाकिस्तानी तालिबानी आतंकी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर युसुफजई को धमकी दी. इस ट्वीट के साथ ही आतंकी ने कैप्शन में लिखा था कि इस बार ‘कोई गलती नहीं होगी’. हालांकि, अब उस ट्विटर अकाउंट को स्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं, इस वीडियो के बाद मलाला युसुफजई ने पाकिस्तान सरकार और सेना को आड़े हाथों लिया. उन्होंने उनसे सवाल भी पूछा कि आखिर उनपर हमला करने वाला एहसानुल्लाह एहसान सरकारी हिरासत से फरार कैसे हो गया? मालूम हो, साल 2017 में एहसान को गिरफ्तार किया गया था. मगर साल 2020 में उसके फरार होने की खबर सामने आई. हालांकि, काफी समय से उसे लेकर विवाद बना हुआ है.
आपको बताते चलें कि अपने ट्वीट में युसुफजई से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का लंबे समय तक सदस्य रहे एहसान ने हिसाब बराबर करने की बात कही है. वहीं, इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री के सलाहकार राउफ हसन का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस धमकी की जांच सरकार द्वारा की जा रही है. इस घटना के तुरंत बाद ट्विटर से सरकार ने अकाउंट बंद करने को कहा था.