HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बारामूला में आतंकियों की कायराना हरकत, नमाज पढ़ रहे रिटायर पुलिस अफसर की गोली मारकर की हत्या

बारामूला में आतंकियों की कायराना हरकत, नमाज पढ़ रहे रिटायर पुलिस अफसर की गोली मारकर की हत्या

Retired police officer murdered in Baramulla: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में आतंकियों की कायराना हरकत सामने आयी है। यहां पर गंतमुल्ला इलाके में रविवार सुबह एक मस्जिद में आतंकवादियों ने एक रिटायर पुलिस अफसर मोहम्मद शफी मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय रिटायर पुलिस अफसर नमाज (Namaz) पढ़ रहे थे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Retired police officer murdered in Baramulla: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में आतंकियों की कायराना हरकत सामने आयी है। यहां पर गंतमुल्ला इलाके में रविवार सुबह एक मस्जिद में आतंकियों ने एक रिटायर पुलिस अफसर मोहम्मद शफी मीर (Mohammad Shafi Mir) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय रिटायर पुलिस अफसर नमाज (Namaz) पढ़ रहे थे।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

जानकारी के मुताबिक, दिवंगत मोहम्मद शफी मीर (Mohammad Shafi Mir) जम्मू कश्मीर पुलिस में एसएसपी रैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायर पुलिस अफसर की हत्या करने के बाद आतंकी फरार हो गए। जिस मस्जिद में आतकियों ने वारदात को अंजाम दिया है, वह भी एक सुरक्षा प्रतिष्ठान के निकट है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और डर का वातावरण पैदा हो गया है। पुलिस ने गंटमुला और उसके साथ सटे इलाकों में सेना के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया है।

बता दें कि कश्मीर में आतंकी पहले भी लोगों को मस्जिद के बाहर या फिर मस्जिद परिसर में निशाना बनाते रहे हैं, लेकिन नमाज पढ़ते समय हत्या की यह पहली घटना है। इससे पहले श्रीनगर के बटमालू में 10 अगस्त 2012 को आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस डीएसपी अब्दुल हमीद बट को उस समय गोली मारी थी। 23 जून 2017 को नमाज अदा के बाद मस्जिद की सीढ़ियों पर जूते पहनते समय डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की आतंकियों और अलगाववादियों के हिंसक समर्थकों की भीड़ श्रीनगर की एतिहासिक जामिया मस्जिद में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...