HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘आभार’ उनका जो भाजपा विधायक द्वारा शोषित-वंचित समाज की पूर्व सीएम के अपमान के खिलाफ सड़कों पर उतर दर्ज करा रहे हैं विरोध : अखिलेश

‘आभार’ उनका जो भाजपा विधायक द्वारा शोषित-वंचित समाज की पूर्व सीएम के अपमान के खिलाफ सड़कों पर उतर दर्ज करा रहे हैं विरोध : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को एक्स पोस्ट पर​ लिखा कि 'आभार' के लिए धन्यवाद। उन्होंने लिखा कि सच तो ये है कि ये आभार उन लोगों का है जो पिछले दो दिनों से अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर अपना सक्रिय विरोध दर्शा रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को एक्स पोस्ट पर​ लिखा कि ‘आभार’ के लिए धन्यवाद। उन्होंने लिखा कि सच तो ये है कि ये आभार उन लोगों का है जो पिछले दो दिनों से अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर अपना सक्रिय विरोध दर्शा रहे हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि इस विरोध का मूल कारण है, भाजपा के एक विधायक द्वारा शोषित-वंचित समाज की एक सम्मानित भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी का सरेआम किया गया अपमान।

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 3 आईपीएस व दो पीपीएस अफसरों का किया तबादला, मानुष पारिक को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त

उन्होंने लिखा कि सदियों से समाज के प्रभुत्ववादियों द्वारा किये जा रहे मानसिक-शारीरिक-आर्थिक-सामाजिक उत्पीड़न के विरुद्ध आज उपेक्षित व तिरस्कृत समाज के लोगों में यह जो नयी चेतना आई है, उसकी एकता और एकजुटता आनेवाले कल का सुनहरी समतावादी-समानतावादी इतिहास लिखेगी।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ये एक शुभ संकेत है कि पीडीए (PDA) समाज अब प्रभुत्ववादी सत्ताधीशों के विभाजनकारी खेल को समझने लगा है। चंद लोगों की मजबूरी का फ़ायदा उठाकर, ये विघटनकारी सत्ताधारी भले कुछ लोगों को हाथ पकड़कर कुछ भी कहने-लिखने पर मजबूर कर लें परंतु मन से वो ‘कुछ मजबूर लोग’ भी हमारे ही साथ हैं क्योंकि ऐसे मजबूर लोग भी जानते हैं कि ये प्रभुत्ववादी कभी उनके भले के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। सदियों से शोषित-वंचित समाज के 99% लोग, अब पीडीए (PDA)  में ही अपना सुनहरा भविष्य देख रहे हैं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जो राजनीतिक शक्तियां अपनी सत्ता को बचाने के लिए, अपने स्वार्थ भरे पत्रों पर दमित समाज से हस्ताक्षर करवाने पर बाध्य करती आई हैं, अब उनके बुरे दिन शुरू हो गये हैं।

उन्होंने लिखा कि 90 फीसदी में 99 फीसदी जागरण आ गया है। पीडीए (PDA) समाज में आया ये जागरण राजनीतिक दलों की सीमाएं तोड़कर मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे पीडीए से जुड़ गया है। जो जुड़ने शेष हैं, वो भी आनेवाले समय में शेष नहीं रहेंगे। समाज की 90 फीसदी जनसंख्या अर्थात पीडीए (PDA) का आपस में 100 फीसदी जुड़ जाना ही, सामाजिक न्याय की क्रांति होगा। ये एकता, हमख़्याली व इत्तिहाद ही सैकड़ों सालों से चली आ रही नाइंसाफ़ी को ख़त्म करेगा। पीडीए ही शोषित-वंचित का भविष्य है। हम एक हैं, एक रहेंगे। पीडीए (PDA) एकता ज़िंदाबाद।

पढ़ें :- Agra News: आखिर शोभिक गोयल पर क्यों मेहरबान हैं अधिकारी? पीड़ित की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...