HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सड़क पर कीचड़ और कूड़े के ढ़ेर के बीच में दुल्हा दुल्हन ने कराया वेडिंग शूट, पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला

सड़क पर कीचड़ और कूड़े के ढ़ेर के बीच में दुल्हा दुल्हन ने कराया वेडिंग शूट, पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां नगला काली इलाके में सड़क पर जमा कीचड़ और कूड़े के ढ़ेर के बीच में एक कपल ने दूल्हा दुल्हन बनकर अपनी वेडिंग एनिर्वसिरी मनाई। कपल ने इलाके में फैली गंदगी और कूड़े के ढ़ेर की ओर जिला प्रशासन का ध्यान लाने के लिए किया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां नगला काली इलाके में सड़क पर जमा कीचड़ और कूड़े के ढ़ेर के बीच में एक कपल ने दूल्हा दुल्हन बनकर अपनी वेडिंग एनिर्वसिरी मनाई। कपल ने इलाके में फैली गंदगी और कूड़े के ढ़ेर की ओर जिला प्रशासन का ध्यान लाने के लिए किया है।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

इस दौरान दुल्हा दुल्हन बने इस कपल ने गंदगी के बीच में ही एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इतना ही नहीं अन्य स्थानीय निवासियों ने अपने हाथ में तख्ती पकड़ी हुई थी। इसमें लिखा था अगर सड़क और नाली का निर्माण ठीक से नहीं किया गया तो वोट नहीं देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलाके के स्थानीय लोगो का कहना है कि इलाके में गंदगी और कूड़े का ढेर की समस्या पिछले पंद्रह साल से बनी हुई है। पिछले आठ महीनों में सड़क गंदे नाले में तब्दील हो गई है। इससे इलाके के लोगों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल है।

गंदगी की वजह से स्थानीय लोगो को दो किलोमीटर का चक्कर लगाकर घूमकर आना पड़ता है। इलाके की एक दर्जन कालोनियों के बाहर विकास नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगाए गए है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

स्थानीय लोगो का कहना है कि शिकायत के बावजूद जन प्रतिनिधियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए भगवान शर्मा ने अपनी पत्नी उमा शर्मा के साथ ये अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- फेमस कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 15 महिलाओ को किया गिरफ्तार

भगवान शर्मा ने मीडिया को बताया कि पंद्रह साल से लगातार इलाके की समस्या जन प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचाई जा रही है। कोई कार्रवाई न होने पर इस तरह से विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...