1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जाति, धर्म और नफरत की दीवार खड़ी करने वाली ताकतें आपके मुद्दों को दबाने का काम कर रहीं: प्रियंका गांधी

जाति, धर्म और नफरत की दीवार खड़ी करने वाली ताकतें आपके मुद्दों को दबाने का काम कर रहीं: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने हरियाणा के नंहू में हुई हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, आज हरियाणा के मेवात में, चलती ट्रेन में व देश की कई जगहों पर अमन-चैन बिगड़ा हुआ है। यह शर्मनाक और निंदनीय स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति का परिणाम है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने हरियाणा के नंहू में हुई हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, आज हरियाणा के मेवात में, चलती ट्रेन में व देश की कई जगहों पर अमन-चैन बिगड़ा हुआ है। यह शर्मनाक और निंदनीय स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति का परिणाम है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर पति रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान ,यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव!

मंगलवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, कुछ दिनों पहले हरियाणा से आई किसान बहनों से महंगाई, खेती-किसानी, 4 साल की सेना की नौकरी जैसी तमाम जमीनी समस्याओं व मुद्दों के बारे में बातें हुईं। आज हरियाणा के मेवात में, चलती ट्रेन में व देश की कई जगहों पर अमन-चैन बिगड़ा हुआ है। यह शर्मनाक और निंदनीय स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति का परिणाम है। ऐसी राजनीति आपके मुद्दों, आपके रोजगार व तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लोगों के बीच में जाति, धर्म और नफरत की दीवार खड़ी करने वाली ताकतें असल में आपके मुद्दों को दबाने का काम कर रही हैं। हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी और ‘मोहब्बत की दुकान’ को बुलंद रखना होगा। तरक्की का रास्ता अमन-मेलजोल से ही बनेगा।

 

 

पढ़ें :- Haryana Nuh Violence: नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...