इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। गोंडा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर वाया डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की करीब एक दर्जन बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं। इस ट्रेन हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिरेल होने से कई यात्रियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें।
उत्तरप्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिरेल होने से कई यात्रियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2024
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
उन्होंने आगे लिखा कि, लगातार हो रही रेल दुर्घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं और सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का परिणाम है। कुछ दिनों पहले हुई लोको पायलट्स से चर्चा और हाल के ट्रेन हादसों पर रेलवे सुरक्षा कमिशनर की रिपोर्ट भी यही स्पष्ट करती है। सरकार तुरंत इसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनी रणनीति देश को बताए।