1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. पत्नी के खौफ में डेढ साल तक छिपा रहा पति, जब सच का हुआ खुलासा तो लोगों के पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन

पत्नी के खौफ में डेढ साल तक छिपा रहा पति, जब सच का हुआ खुलासा तो लोगों के पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन

पुलिस ने मीडिया को बताया कि पथानामथिट्टा जिले के कलंजूर िलाके के रहने वाले नौशाद नवबंर 2021 में अपने किराए के मकान से लापता हुआ था। इसके बाद वह थोम्मनकुथु के एक खेत में मजदूर के रुप में रह रहा था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

केरल से अजब गजब मामला सामने आया है। ये हैरान कर देने वाला मामला पथनमथिट्टा जिले का है। यहां अपनी पत्नी के खौंफ में एक पति इतना डर गया कि वह गांव छोड़कर दूसरे गांव में डेढ साल तक छिपा रहा। पुलिस ने इस व्यक्ति को बरामद कर लिया है।

पढ़ें :- पूरे कमरे में एक अकेली छात्रा ने दी परीक्षा, परीक्षक समेत आठ कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

पुलिस की पूछताछ में पति ने बात बताई पुलिस भी हैरान रह गई। पति ने बताया कि वह पत्नी के खौफ की वजह से वह डेढ साल तक छिप कर रह रहा था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह व्यक्ति डेढ साल से अपने किराये के घर से लापता नौशाद को इडुक्की जिले के थोडुपुझा के पास के गांव से ढूंढ निकाला गया। है।

नवबंर 2021 में अपने किराए के मकान से लापता हुआ था

पूछताछ में व्यक्ति ने पुलिस को जो बताया लोग हैरान रह गए। पुलिस ने मीडिया को बताया कि पथानामथिट्टा जिले के कलंजूर इलाके के रहने वाले नौशाद नवबंर 2021 में अपने किराए के मकान से लापता हुआ था। इसके बाद वह थोम्मनकुथु के एक खेत में मजदूर के रुप में रह रहा था।

थोडुपुझा में मीडिया से बात करते हुए नौशाद ने कहा कि उसने घर छोड़ दिया क्योंकि वह अपनी पत्नी से डर गया था। नौशाद अपनी पत्नी पर पिटाई का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में नौशाद की पत्नी अफसाना को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- Shocking news: साहब हमारी शादी करा दीजिए...रोटी की परेशानी है और सर्दी का भी मौसम है...शिकायत लेकर थाने पहुंचा नीरज

अफसाना को कुछ स्थानों पर ले गई थी

दरअसल, अफसाना ने पहले पुलिस को बयान दिया था कि नौशाद की हत्या उसने की है और उसके शव को दफना दिया है। पुलिस उसके शव को बरामद करने के लिए अफसाना को कुछ स्थानों पर ले गई थी, लेकिन शव या कंकाल बरामद नहीं हुआ था। नौशाद के लापता होने की रिपोर्ट उसके पिता ने दर्ज कराई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...