HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. ‘द केरल स्टोरी’ का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 2023 की पांचवी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी

‘द केरल स्टोरी’ का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 2023 की पांचवी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी

बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी की शानदार शुरुआत हुई 2023 की पांचवी सबसे बड़ी ओपनर बनी तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लगभग 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के आंकड़े काफी शानदार माने जा सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी की शानदार शुरुआत हुई 2023 की पांचवी सबसे बड़ी ओपनर बनी तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लगभग 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के आंकड़े काफी शानदार माने जा सकते हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दूरदर्शन पर विवादास्पद फिल्म ‘The Kerala Story’ को दिखाए जाने को लेकर दर्ज कराई अपनी शिकायत

फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह द केरल स्टोरी की कहानी भी रोंगटे खड़े कर देने वाली में से है। फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की फैंस खूब सराहना कर रहे हैं। द केरल स्टोरी को हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है, रिलीज से पहले जुड़े विवाद का फायदा फिल्म को भरपूर मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द केरल स्टोरी पहले दिन 6.50 करोड रुपए की कमाई कर सकती है। अभी तक फिल्म 3 से 4 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। बता दें कि यह सिर्फ शुरुआती आंकड़ें हैं।

आपको बता दें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल की 32 हज़ार महिलाओं के धर्मांतरण पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे इन महिलाओं का ब्रेनवाश करके इन्हें इस्लाम धर्म कुबूल कराया गया और बाद में उन्हें आतंकी संगठन ISIS में शामिल कर दिया गया। इसी वजह से देशभर में फिल्म को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। हालांकि फिल्म पर इन विवादों का कहीं से असर होते हुए नजर नहीं आ रहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...