उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई बुधवार दोपहर शर्मनाक वारदात पर कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की है। थाने के इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। वहीं, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि अन्य आरोपियों की वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई बुधवार दोपहर शर्मनाक वारदात पर कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की है। थाने के इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। वहीं, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि अन्य आरोपियों की वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है।
वहीं, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर विधानसभा में वक्तव्य दिया है। उन्होंने कहा कि, जो गोमतीनगर की घटना है उसमें हम लोगों ने जवाबदेही तय की है। उन अपराधियों की सूची भी हमारे पास आई है। पहला अपराधी है पवन यादव और दूसरा मोहम्मद अरबाज…ये सद्भावना वाले लोग हैं। अब इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलायेंगे… इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी चिंता न करें।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा, इसीलिए हमने हर एक बेटी बहन को आश्वस्त किया है, हमने इसको गम्भीरता से लिया है, हमने पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड किया है। इंस्पेक्टर को संस्पेड किया है और डिप्टी एसपी, एडिशन एसपी और डीसीपी को वहां से हटा दिया है।
बता दें कि, पॉश इलाके गोमतीनगर में बुधवार दोपहर सरेराह शर्मसार करने वाली वारदात हुई। मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की। छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया। किसी तरह से वह संभली और दोनों वहां से चले गए। उत्पाती युवक यहां घंटों बवाल काटते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।