1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : मौलाना भूल गया कि यूपी में सरकार किसकी है, हमने सबक सिखाया…’ बरेली बवाल पर बोले CM योगी

UP News : मौलाना भूल गया कि यूपी में सरकार किसकी है, हमने सबक सिखाया…’ बरेली बवाल पर बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के  बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद काफी दंगा हुआ। वहीं अब इस मामले को लेकर यूपी  के सीएम योगी आदित्यनाथ  का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ़ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा। इसके बाद  सीएम ने कहा कि  हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी।  सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है, 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के  बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद काफी दंगा हुआ। वहीं अब इस मामले को लेकर यूपी  के सीएम योगी आदित्यनाथ  का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ़ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा।

पढ़ें :- लखनऊवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! 1 दिसंबर को यहां लगेगा LDA लोन मेला, जानें कौन-कौन से डॉक्‍यूमेंट जरूरी?

इसके बाद  सीएम ने कहा कि  हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी।  सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है, 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।  सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था।  दंगाइयों की स्वागत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी।  सत्ताधारी लोग उनके कुत्ते के साथ हाथ मिलाया करते थे।  आपने ऐसे बहुत  देखे होंगे कि कैसे सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर खुद को गौरवान्वित महसूस करता था।

पुलिस ने मौलाना तौकीर रज़ा को हिरासत में लिया

बता दें कि बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  ये हिंसा ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की थी। इसमें तोड़फोड़ पथराव और फायरिंग किया गया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 1700 अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की हैं।  पुलिस ने इस मामले में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है।

योगी सरकार का कड़ा रुख

पढ़ें :- Lucknow News : योगी सरकार ने सचिवालय सेवा के 15 संयुक्त सचिवों का किया तबादला, जानिए किसको कहां मिली तैनाती?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अब तक अलग-अलग थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...