कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, ''बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है।''
Bihar Caste Based Survey Report: बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट को सोमवार जारी कर दिया गया। जाति आधारित गणना जारी होने के बाद सभी पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। अब जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात होने लगी है। इन सबके बीच बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है।
उन्होंने कहा, जितनी आबादी, उतना हक़-ये हमारा प्रण है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू यादव समेत अन्य नेताओं की इस मामले में प्रतिक्रिया आयी थी। लालू यादव ने कहा कि, जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही।
बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं।
केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं!
इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है।
पढ़ें :- ओम बिरला ने धक्का-मुक्की मामले में लिया बड़ा एक्शन; संसद के किसी भी द्वार पर नहीं होगा विरोध प्रदर्शन!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, ”बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है।”