HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 10, 20, 50 रुपये के नोटों की कमी हो गयी है… RBI को छपायी शुरू करने का दें निर्देश, कांग्रेस सांसद ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र

10, 20, 50 रुपये के नोटों की कमी हो गयी है… RBI को छपायी शुरू करने का दें निर्देश, कांग्रेस सांसद ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र

Congress MP's letter to the Finance Minister: पिछले कुछ सालों से भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शंस (Digital Transactions) का चलन बढ़ा है, लेकिन, ज्यादातर लोग अभी भी कैश पर निर्भर हैं। जिनमें स्मार्टफोन का न इस्तेमाल करने वाले लोगों समेत छोटे किसान, मजदूर व अन्य लोग शामिल हैं जो आज भी हर जगह करेंसी नोटों का इस्तेमाल करते हैं। इसी बीच कांग्रेस के एक सांसद ने दावा किया है कि कम मूल्य के करेंसी नोटों की कमी से गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को एक पत्र भी लिखा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Congress MP’s letter to the Finance Minister: पिछले कुछ सालों से भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शंस (Digital Transactions) का चलन बढ़ा है, लेकिन, ज्यादातर लोग अभी भी कैश पर निर्भर हैं। जिनमें स्मार्टफोन का न इस्तेमाल करने वाले लोगों समेत छोटे किसान, मजदूर व अन्य लोग शामिल हैं जो आज भी हर जगह करेंसी नोटों का इस्तेमाल करते हैं। इसी बीच कांग्रेस के एक सांसद ने दावा किया है कि कम मूल्य के करेंसी नोटों की कमी से गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को एक पत्र भी लिखा है।

पढ़ें :- माइक विवाद : नीति आयोग की बैठक में ममता का किया अपमान, विपक्ष बोला- दुश्मनों जैसा किया जा रहा व्यवहार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के विरुधुनगर लोकसभा सीट (Virudhunagar Lok Sabha Seat) से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर कम मूल्य वाले करेंसी नोटों की भारी कमी की ओर इशारा किया है। उन्होंने अपने पत्र में दावा किया है कि 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के नोट अब बाजार में कम ही दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से खासतौर पर ग्रामीण व शहरी गरीब समुदायों को असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस सांसद ने वित्त मंत्री को 17 सितंबर को भेजे गए पत्र की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बजट युवाओं, महिलाओं, ग़रीबों के उत्थान के लिए समर्पित है: केशव मौर्य

कांग्रेस सांसद टैगोर ने तमाम रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए लिखा कि आरबीआई ने यूपीआई (UPI) और डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रमोट करने के लिए इन 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में रहने वाले गरीब समुदाय, जिनके पास डिजिटल पेमेंट का एक्सेस नहीं है, उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने लिखा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की जरूरत तो समझ में आती है, लेकिन जिनके पास डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का एक्सेस नहीं है, उनका जीवन प्रभावित हो रहा है।

कांग्रेस नेता ने वित्त मंत्री से मांग की हैं कि वह आरबीआई को छोटे नोटों की छपाई फिर शुरू करने का निर्देश दे। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि नोटों की आपूर्ति इतनी है कि वो लोगों की डिमांड पूरी कर पाए। उन्होंने गांवों में डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने की भी बात कही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...