दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने कमर तोड़ रखी है. पारागिरता चला जा रहा है. हांड कँपाने वाली ठंड से लोग परेशान है. इसी बीच आई एक रिपोर्ट की माने तो ठंड से जल्दी राहत नहीं मिलने वाली.
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने कमर तोड़ रखी है. पारागिरता चला जा रहा है. हांड कँपाने वाली ठंड से लोग परेशान है. इसी बीच आई एक रिपोर्ट की माने तो ठंड से जल्दी राहत नहीं मिलने वाली.
मौसम विभाग की माने तो तापमान और गिरने की आशंका है. इसके साथ ही कोहरे का असर बना रहेगा. गौरतलब है गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही उसने जानकारी दी है कि सभी उड़ानों का संचालन इस समय सामान्य है फिर भी यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर लेना चाहिए।
ठंड में अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही उत्तर भारत में बहुत सी ट्रेन रद्द कर दी गई है. ऐसे में आने जाने वाले निजी टैक्सी या बस का सहारा ले रहे हैं. लेकिन एक्सपर्ट की माने तो इस कोहरे के मौसम में बस और निजी टैक्सी से चलना ख़तरे से ख़ाली नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक्सप्रेसवे की कई विडियो भी वायरल हो रहीं हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कोहरे के कारण दिखाई न पड़ने से गाड़ियाँ आपस में टकरा रहीं है.