1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tragic accident: ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर आठ किलोमीटर तक घसीटता रहा, शरीर के हो गए चिथड़े

Tragic accident: ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर आठ किलोमीटर तक घसीटता रहा, शरीर के हो गए चिथड़े

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवर बाइक सवार को आठ किलोमीटर तक घसीट ले गया। इस खौफनाक मंजर को देखने वाले लोग ट्रक रोकने के लिए चीखते चिल्लाते रहे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवर बाइक सवार को आठ किलोमीटर तक घसीट ले गया। इस खौफनाक मंजर को देखने वाले लोग ट्रक रोकने के लिए चीखते चिल्लाते रहे। लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोकी। इससे बाइक सवार के शरीर के चिथड़े उड़ गए। फिर सुनसान जगह पर ट्रक खड़ी करके भाग गया।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

पुलिस ने बाइक सवार के शरीर के चिथड़े को एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की पहचान नहीं हो पायी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घाटमपुर इलाके में बुधवार को रात आठ बजे एक बाइक सवार पतारा की ओर आ रहा था।

तभी सामने से आ रही एक डंपर ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार की बाइक डंपर के बीच में फंस गया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोकर बाइक सवार को निकालने की बजाय उसे आठ किलोमीटर तक घसीट ले गया। पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार के शरीर के चिथड़े उड़ गए। सड़क पर जगह उसके शरीर के अंग पड़े थे। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के बंपर में फसी बाइक को निकाला। उसके बाद शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...