HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आज जिस तरह से हमारी अर्थव्यवस्था में एकाधिकार, भय और धमकी देने का वातावरण है, वह देशहित में नहीं : जयराम रमेश

आज जिस तरह से हमारी अर्थव्यवस्था में एकाधिकार, भय और धमकी देने का वातावरण है, वह देशहित में नहीं : जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान अपने आर्थिक नजरिए को पूरे देश के सामने रखा था। इसके अलावा, राहुल जी ने संविधान में निहित सामाजिक, आर्थिक न्याय की बात भी दोहराई थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान अपने आर्थिक नजरिए को पूरे देश के सामने रखा था। इसके अलावा, राहुल जी ने संविधान में निहित सामाजिक, आर्थिक न्याय की बात भी दोहराई थी।

पढ़ें :- अगर बटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 में और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा...सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

उन्होंने कहा, उनका संदेश है कि भारत के आर्थिक विकास के लिए निजी निवेशकों की जरूरत है। निजी निवेशकों की सहायता से ही देश तरक्की कर सकता है। लेकिन आज जिस तरह से हमारी अर्थव्यवस्था में एकाधिकार है। भय और धमकी देने का वातावरण है, वह देशहित में नहीं है।

राहुल गांधी जी ने देश के लिए एक एजेंडा पेश किया है कि आर्थिक विकास किस ढंग से होना चाहिए। उनका मानना है कि आर्थिक विकास सभी भारतवासियों के लिए हो, सभी को समान अवसर मिले। इसे सिर्फ चंद पूंजीपतियों तक सीमित नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी जी बार-बार कह रहे हैं कि हमें निजी निवेश, औद्योगिकीकरण और शहरीकरण चाहिए, लेकिन ऐसे पूंजीपतियों से हमें बचना है, जो अपने राजनीतिक संबंधों से फायदा उठाते हैं।

 

पढ़ें :- Maharashtra elections: महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाडी की 5 गारंटी, बेरोजगारों को हर महीने 4,000 रुपये समेत किए ये बड़े वादे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...