HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूरा देश चाहता है प्रधानमंत्री मणिपुर आकर जनता की बात सुनें, ताकि लोगों को एक भरोसा मिले: राहुल गांधी

पूरा देश चाहता है प्रधानमंत्री मणिपुर आकर जनता की बात सुनें, ताकि लोगों को एक भरोसा मिले: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने के लिए पहुंचे। यहां पर वो राहत शिविर में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही राज्यपाल से भी मुलाकात की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने के लिए पहुंचे। यहां पर वो राहत शिविर में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही राज्यपाल से भी मुलाकात की।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मैं तीसरी बार मणिपुर आया हूं। मैंने सोचा था कि जमीन पर काफी सुधार हुआ होगा, मगर दुख की बात है कि मुझे सुधार नहीं दिखा। मैं राहत शिविर में लोगों से मिला, उनके दिल की बातें सुनीं, उनका दर्द देखा और समझा। मैं ये कहना चाहता हूं कि हिंसा और नफरत से कोई रास्ता नहीं निकलेगा। मोहब्बत, सम्मान और भाईचारे से समाधान निकल सकता है।

इसके साथ ही कहा, हमने गवर्नर से बात की और उन्हें बताया कि कांग्रेस पार्टी से जो भी बन पड़ेगा, हम करेंगे। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वो मणिपुर आकर यहां जो हो रहा है, उसे समझने की कोशिश करें। यहां के लोगों के दर्द को सुनें और समझें। पूरा देश चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर आकर जनता की बात सुनें, ताकि लोगों को एक भरोसा मिले।

 

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...