HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, हादसे में कुछ लोगों के दबने की आशंका, दमकल की टीम मौके पर पहुंची

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, हादसे में कुछ लोगों के दबने की आशंका, दमकल की टीम मौके पर पहुंची

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium)  में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा  हो गया  है। गेटर नंबर दो के पास पंडाल गिरा (Pandal Collapsed) है, जिसमें कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। बचाव के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium)  में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा  हो गया  है। गेटर नंबर दो के पास पंडाल गिरा (Pandal Collapsed) है, जिसमें कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। बचाव के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग

इस हादसे में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं। वहीं कई लोगों के दबने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है। दक्षिण दिल्ली के डीसीपी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास लॉन में काम चल रहा था, जिसका एक हिस्सा शनिवार दोपहर ढह गया। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है।

पढ़ें :- पिता से नफरत और बहन से जलन, बेटे ने ही पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट; दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...