HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, फेमस एक्टर ने 65 वर्ष में दुनिया को कहा अलविदा

इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, फेमस एक्टर ने 65 वर्ष में दुनिया को कहा अलविदा

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत निमोनिया की वजह से हुई। अपने दमदार अभिनय और गहरी आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले किल्मर ने कई प्रतिष्ठित फिल्मों में काम किया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Val Kilmer passed away: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत निमोनिया की वजह से हुई। अपने दमदार अभिनय और गहरी आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले किल्मर ने कई प्रतिष्ठित फिल्मों में काम किया, जिनमें टॉप गन, बैटमैन फॉरएवर और द डोर्स शामिल हैं।

पढ़ें :- Chum Darang hot photos: कैमरे के सामने शर्ट के बटन खोले चुम दरांग ने शेयर हॉट तस्वीरें, जरा संभल कर देखें तस्वीरें

वैल किल्मर ने अपने करियर की शुरुआत रंगमंच से की और फिर 1980 के दशक में हॉलीवुड में पहचान बनाई। 1986 में ‘टॉप गन’ में टॉम क्रूज़ के साथ आइसमैन का किरदार निभाकर उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद 1991 में ‘द डोर्स’ में रॉक बैंड ‘द डोर्स’ के लीड सिंगर जिम मॉरिसन का किरदार निभाकर वे चर्चाओं में आ गए।

1995 में ‘बैटमैन फॉरएवर’ में ब्रूस वेन यानी बैटमैन की भूमिका निभाने के बाद उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंची। हालांकि, यह उनका अकेला बैटमैन प्रोजेक्ट था क्योंकि बाद में जॉर्ज क्लूनी ने यह भूमिका निभाई। 2014 में किल्मर को गले के कैंसर का पता चला, जिससे उनकी आवाज़ प्रभावित हुई। उन्होंने कई सर्जरी और ट्रीटमेंट कराए, लेकिन बोलने की क्षमता कमजोर हो गई। इसके बावजूद, उन्होंने 2021 में आई डॉक्यूमेंट्री ‘VAL’ में अपने संघर्ष को साझा किया।

पढ़ें :- Navratri में Kamakhya Devi के दर्शन करने गुवाहाटी पहुंची सारा अली खान, वायरल हुई तस्वीरें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...