1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Red Fort News : लाल किला की सुरक्षा में हुई बड़ी लापरवाही, डमी बम नहीं पकड़ पाए 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Red Fort News : लाल किला की सुरक्षा में हुई बड़ी लापरवाही, डमी बम नहीं पकड़ पाए 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

स्वतंत्रा दिवस से पहले हर दिल्ली हो या लखनऊ हर जगह स्वतंत्रा दिवस मनाने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। वहीं  सुरक्षा का कड़ी इंतजाम की जा रही है । ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चूक को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है जिसे लाल किला कि सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है । बता दें कि इनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। दिल्ली पुलिसने साफ तौर पर बताई कि इन 7 पुलिसकर्मियों को   ड्यूटी में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया गया है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

स्वतंत्रा दिवस से पहले हर दिल्ली हो या लखनऊ हर जगह स्वतंत्रा दिवस मनाने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। वहीं  सुरक्षा का कड़ी इंतजाम की जा रही है । ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चूक को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है जिसे लाल किला कि सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है । बता दें कि इनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। दिल्ली पुलिसने साफ तौर पर बताई कि इन 7 पुलिसकर्मियों को   ड्यूटी में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया गया है।

पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन-पीएम मोदी की जॉइंट PC, खेल और स्वास्थ्य के साथ कामगारों की आवाजाही पर रूस-भारत में समझौता  

 

दिल्ली पुलिस 15 अगस्त के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रोज  सिक्योरिटी ड्रिल्स कर रही है शनिवार को स्पेशल सेल की एक टीम ने एक ऐसा ही ड्रिल ड्रिल किया।बता दें कि टीम ने सिविल ड्रेस में लाल किला परिसर में प्रवेश किया और एक डमी बम ले गई।  इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मी उस डमी बम का पता नहीं लगा सके, जो सुरक्षा में बड़ी चूक मानी गई। इसके बाद  उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और जबरन लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इन सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं।

पुलिस ने इन लोगों के पास से कुछ बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इनकी मंशा का पता लगाया जा सके। दिल्ली  पुलिस का मानना है  कि सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और अगर कोई इसमें  लापरवाही करेगा तो उसके ऊपर कड़ी से कई कार्यवाई कि जाएगी।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...