HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रनवे पर इंडिगो की एक फ्लाइट फिसलने से मचा हड़कंप, 90 यात्री थे सवार

रनवे पर इंडिगो की एक फ्लाइट फिसलने से मचा हड़कंप, 90 यात्री थे सवार

इंडिगो की एक फ्लाइट के रनवे से फिसलने से लोग में हड़कंप मच गया। विमान में 90 से अधिक यात्री सवार थे. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है। इसी क्रम में हाल ही में विमानन नियामक डीजीसीए ने ऐसी कई घटनाओं पर संज्ञान लिया था।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इंडिगो की एक फ्लाइट के रनवे से फिसलने से लोग में हड़कंप मच गया। विमान में 90 से अधिक यात्री सवार थे. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है। इसी क्रम में हाल ही में विमानन नियामक डीजीसीए ने ऐसी कई घटनाओं पर संज्ञान लिया था। जिसको लेकर एक टीम तैयार किया गया था। इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि विमान के शुरुआती निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी गई।

पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग

बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट को कोलकाता जाना था। लेकिन इसे लगभग 8 बजे रद्द कर दिया गया। एयरलाइन के मुताबिक “गुवाहाटी कोलकाता @indigo उड़ान 6F 757 (6E757) असम के जोरहाट हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गई और कीचड़ भरे मैदान में फंस गई। जिसके कारण विमान में मौजूद यात्री काफी परेशान हो गए। कहा जा रहा है कि विमान में 90 यात्री सवार थे।

जिसके बाद से डीजीसीए प्रमुख ने कहा कि “हमारी एयरलाइंस से संबंधित हालिया घटनाओं पर हल्ला करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

पढ़ें :- हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मतभेद नहीं रहा : देवेंद्र फडणवीस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...