1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक जमाने की बात है जब उसूलों की होती थी राजनीति, आज का नारा है, देश का नेता कैसा हो, जिसके पास सबसे ज्यादा पैसा हो : वरुण गांधी

एक जमाने की बात है जब उसूलों की होती थी राजनीति, आज का नारा है, देश का नेता कैसा हो, जिसके पास सबसे ज्यादा पैसा हो : वरुण गांधी

यूपी (UP) की पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Lok Sabha Seat) से भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी पद खाली हैं। घर घर में बेरोजगार हैं तो नौकरियां क्यों नहीं दे रहे?

By संतोष सिंह 
Updated Date

पीलीभीत। यूपी (UP) की पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Lok Sabha Seat) से भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी पद खाली हैं। घर घर में बेरोजगार हैं तो नौकरियां क्यों नहीं दे रहे? ताकि पैसा बचाकर चुनाव में रेवड़ियां फेंकी जाएं। आटा-चावल मुफ्त में दिया जाए। दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने सोमवार को बिलसंडा के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।

पढ़ें :- Video-मोदी सरकार पर शायराना अंदाज में बरसे बीजेपी सांसद वरुण गांधी,बोले-'तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी और मिला आटा-दाल चना'

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि राजनीतिक में भ्रष्टाचार बहुत घुस गया है। मैंने आज तक सांसद की तनख्वाह तक नहीं ली है। सरकारी गाड़ी से नहीं चलता हूं। लाभ लेने लगूंगा तो मन की बात बोल नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य नेताओं को देखिए। सबने बनने के बाद अपना कितना फायदा किया। उनकी पहले स्थिति क्या थी और आज की स्थिति देखिए?

उन्होंने कहा कि वरुण गांधी (Varun Gandhi)  को छोड़कर पीलीभीत के सभी नेता कमीशन खाते हैं, यह सब जनता का पैसा है। मुझे दिखावे की राजनीतिक नहीं करनी। ऐसी राजनीतिक करना है, जिसमें आप लोगों का हिस्सा हो। एक जमाना था, जब उसूलों की राजनीतिक होती थी। देश का नेता कैसा हो महात्मा गंधी या भगत सिंह जैसा हो नारे लगते थे, लेकिन आज का नारा है, देश का नेता कैसा हो, जिसके पास सबसे ज्यादा पैसा हो।

युवा घूम रहे हैं बेरोजगार

भाजपा सांसद ने कहा कि युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। पहले इतनी परीक्षाएं होती थीं लेकिन अब जो परीक्षा में बैठता है तो तीन साल बाद रिजल्ट आता है। आधे पेपर तो कैंसिल हो जाते हैं। पहले इतनी नौकरियां होती है, लेकिन अब सब सिकुड़ गई हैं, क्योंकि सब प्राइवेट को बेच दिया है। प्राइवेट वाले दिल्ली-मुंबई के लड़के को रखेंगे या बीसलपुर के लड़के को।

पढ़ें :- नीरव, ललित मोदी... हजारों करोड़ रुपये लेकर देश से हैं फरार, आम आदमी को बगैर चढ़ावे के नहीं मिलता लोन: वरुण गांधी

बड़े उद्योगपतियों को 10-20 हजार करोड़ का लोन मिलता है, लेकिन आम आदमी के दो लाख का लोन मिलने में निकल जाते हैं प्राण

वरुण गांधी (Varun Gandhi)  ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों को 10-20 हजार करोड़ का लोन मिलता है, लेकिन यहां आम आदमी के दो लाख का लोन मिलने में प्राण निकल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं दो हिंदुस्तान को नहीं देखना चाहता, जिसमें एक हिंदुस्तान के बच्चे विदेश में पढ़ें और नौकरी पाएं। दूसरे हिंदुस्तान में बच्चों के सपने छोटे हो, स्वास्थ्य भी ठीक न हो। नौकरी भी न मिल पाए। सिकुड़ सिकुड़ कर जीवन कटे।

इन गांवों का किया दौरा

सांसद वरुण गांधी ( MP Varun Gandhi) ने सोमवार को सुबह सात बजे शंकर साल्वेंट पर जन समस्याएं सुनी। इसके बाद वह बिलसंडा पहुंचे। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के रम्पुरा नत्थू, पैतबोझी, इलाहबांस, पकड़िया, दियूरिया, सनगवां, बड़ागांव, गुलड़िया, सुजनी, पिपरिया संजरपुर, अकबराबाद, कनपरी, जमुनिया आदि गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।

पढ़ें :- कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे...संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन मामले में अपनी सरकार को वरुण गांधी ने घेरा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...