1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. बॉलीवुड के ये हसीन गाने बनाएँगे आपके सावन को खास  , यहां देखिये playlist

बॉलीवुड के ये हसीन गाने बनाएँगे आपके सावन को खास  , यहां देखिये playlist

सावन का महीना हम सभी के लिए बहुत खास होता है।  लेकिन क्या आप जानते है की  बॉलीवुड इंडस्ट्री के सदाबहार गानो ने सावन को और भी  खास बना दिया है। सावन में बारिश का वो मौसम जहां कई लोग अपने प्यार का इज़हार किए होंगे। सदाबहार गाने  जिसकी लोकप्रियता  आज भी है । सदाबहार गाना हमारे लिए ऐसा होता है जिसे सुनने के बाद लोगों को  अपनी ज़िंदगी में  बीते हसीन  पलों का याद आ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे गाने के बारे में बताएँगे जो आपके सावन को और भी खास बनाएगा जिसे सुनने के बाद आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

sawan Best hindi song :  सावन का महीना हम सभी के लिए बहुत खास होता है।  लेकिन क्या आप जानते है की  बॉलीवुड इंडस्ट्री के सदाबहार गानो ने सावन को और भी  खास बना दिया है। सावन में बारिश का वो मौसम जहां कई लोग अपने प्यार का इज़हार किए होंगे। सदाबहार गाने  जिसकी लोकप्रियता  आज भी है । सदाबहार गाना हमारे लिए ऐसा होता है जिसे सुनने के बाद लोगों को  अपनी ज़िंदगी में  बीते हसीन  पलों का याद आ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे गाने के बारे में बताएँगे जो आपके सावन को और भी खास बनाएगा जिसे सुनने के बाद आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।

पढ़ें :- 41 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी भारती सिंह, बड़े बेटे गोला से है इतना अंतर

1 भीगी भीगी रातों में (अजनबी 1974)

इस गाने में राजेश खन्ना और ज़ीनत अमान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. सावन के लिए ये गाना बहुत ही परफेक्ट है. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गया है.

 2  बरसो रे (गुरु 2007)

पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू

मणि रत्नम की फिल्म गुरु का ये पॉपुलर गाना है. सावन की बात हो और इस गाने की जिक्र न हो ऐसा ही ही नहीं सकता. श्रेया घोषाल की आवाज में इस गाने में ऐश्वर्या राय ने डांस करके चार चाँद लगा दिया है।

3 ताल से ताल मिला (ताल 1999)

सुभाष घई की फिल्म का ये गाना काफी मशहूर. अलग याग्निक और उदित नारायण की आवाज में ये गाना भी काफी सुपरहिट है.

पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'

4  रिमझिम गिरे सावन (मंजिल 1979)

ये गाना किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में है. इस गाने में अमिताभ बच्चन और मौशमी चटर्जी को मुंबई की बारिश में एंजॉय करते देखा गया है.

5  सावन का महीना (मिलन 1967)

इस गाने के लिए मुकेश कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. फिल्म में सुनील दत्त और नूतन को मुख्य भूमिका में देखा गया है

पढ़ें :- 970 करोड़ की ठगी मामले में SIT को नहीं मंजूर सोनू सूद का ई-मेल , 244 सवालों के साथ बुलाया दफ्तर

6  घनन घनन (लगान 2001)

ये गाना उदित कुमार और साधना सरगम की आवाज में है जो आज एक मॉडर्न क्लासिक बन गया है. इस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह को लीड किरदार के रूप में देखा गया था.

7 ये मौसम की बारिश (हॉफ गर्लफ्रेंड)

ऐश किंग और साशा तिरुपति ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी थी. बारिश के मौसम के में ये गाना बहुत ही सुकून देता है.

8 छम छम (बाघी 2016)

पढ़ें :- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह :  सीएम योगी , बोले-संस्कृति में होती है राष्ट्र की आत्मा, ओंकार है सृष्टि का पहला स्वर

मोनाली ठाकुर की आवाज में ये गाना सुनकर आप भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड किरदार में थे.

9 भीगी भीगी रातों में (अजनबी 1974)

इस गाने में राजेश खन्ना और ज़ीनत अमान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. सावन के लिए ये गाना बहुत ही परफेक्ट है. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गया है

10 सावन आया है ( क्रिश्चर 2014)

अरिजीत सिंह की आवाज में ये गाना काफी पॉपुलर है. इस फिल्म में बिपाशा बसु और इमरान अब्बास साथ नजर आए थे.

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...