HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ये संस्थाओं को तो खरीद लेंगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पायेंगे…हेमंत सोरेन का भाजपा पर निशाना

ये संस्थाओं को तो खरीद लेंगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पायेंगे…हेमंत सोरेन का भाजपा पर निशाना

हेमंत सोरेन ने कहा, झारखण्ड के लाखों आदिवासी सदियों से असम चाय बागान में काम करते हैं, लेकिन वहां भाजपा सरकार ने उन सभी आदिवासियों की पहचान खत्म कर दी है, उनका अस्तिव खतरे में हैं। और यहां झारखण्ड में आकर यह लोग झूठ बोलते हैं। भाजपा का मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jharkhand elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। चुनाव एलान के बाद झारखंड में चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

उन्होंने कहा, झारखण्ड के लाखों आदिवासी सदियों से असम चाय बागान में काम करते हैं, लेकिन वहां भाजपा सरकार ने उन सभी आदिवासियों की पहचान खत्म कर दी है, उनका अस्तिव खतरे में हैं। और यहां झारखण्ड में आकर यह लोग झूठ बोलते हैं। भाजपा का मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी…

इसके साथ ही कहा, झारखण्ड राज्य बनने के ठीक बाद भाजपा सरकार में आदिवासियों और मूलवासियों की निर्मम हत्या हुई थी, जिसके बाद दिशोम गुरुजी के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन हुआ था। सोमा जोसेफ गुड़िया, जमाल खान, लूकस गुड़िया, वोडा पाहन, सुरसेन गुड़िया, प्रभु सहाय कंडुलना, समीर डहंगा और सुंदर कंडुलना की शहादत कभी नहीं भूलेगा झारखण्ड। भाजपा सरकार में हुआ तपकारा गोलीकांड कभी नहीं भूलेगा झारखण्ड…

हेमंत सोरेन ने कहा, हमारी माताओं-बहनों ने हमेशा हमारा साथ दिया है। उन्हें सम्मान देने का काम उनका यह बेटा और भाई कर रहा है। दिसंबर से हर मंईयां के खाते में 2500 रुपए जाएगा और आने वाले 5 साल में हर गरीब परिवार के खाते में 1-1 लाख रुपया जाएगा। इसके साथ ही कहा, केंद्र सरकार के हाथों में संस्थाएं कठपुतली की तरह नाच रही हैं। ये संस्थाएं जब चाहे, जैसा चाहे, जिसे चाहे आदेश सुना दे रही हैं। खैर कोई बात नहीं, ये संस्थाओं को तो खरीद लेंगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पायेंगे?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...