1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Thick and Black Eyebrows Home Remedies: घनी और काली आईब्रो के बिना चेहरा लगता है सूना, तो ट्राई करें ये मास्क

Thick and Black Eyebrows Home Remedies: घनी और काली आईब्रो के बिना चेहरा लगता है सूना, तो ट्राई करें ये मास्क

घनी और काली आईब्रो किसी साधारण से चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सिर्फ आईब्रो की शेप देकर ही चेहरा का लुक चेंज हो जाता है...

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Thick and Black Eyebrows Home Remedies: घनी और काली आईब्रो किसी साधारण से चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सिर्फ आईब्रो की शेप देकर ही चेहरा का लुक चेंज हो जाता है। इसलिए अधिकतर महिलाएं और लड़कियां भले ही फेशियल आदि न कराएं पर आईब्रो की शेप जरुर कराती है।

पढ़ें :- White Hair Home Remedies: सफेद बालों के लिए रामबाण हैं ये चीजें, लगाने से होंगे काले और घने बाल

Eyebrows

ताकि उनका चेहरा खूबसूरत दिखे। वहीं जिन महिलाओं के चेहरे पर बहुत ही लाईट आईब्रो होती है या नजर नहीं आती तो उनका चेहरा में कुछ अधूरापन नजर आता है इसके लिए महिलाएं आईब्रो पेंसिल का भी इस्तेमाल करती है, ताकि उनके चेहरे और आंखों के खूबसूरत नजर आएं। आज हम आपको ऐसे पैक के बारे में बताने जा रहे है जिसे आईब्रो पर लगाने से वह घनी और काली नजर आएंगी।

Eyebrows

इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर ले लें। फिर इसमें आधा चम्मच शहद और चार या पांच बूंदे ऑलिव ऑयल की डाल लें। इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।

पढ़ें :- Home Remedy for Black Hair: सफेद हो रहे बालों को इन घरेलू उपायों से करें काला

Eyebrows

अब अपने चेहरे को साफ कर लें। इसके बाद इस मास्क को दोनो आईब्रो पर लगा लें। 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर  ठंडे पानी की मदद से आइब्रोज को धोकर साफ कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में करीब 3 बार लगा सकती हैं।

डिस्क्लेमर -यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...