कल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर सात विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 82 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने शिखर धवन से ऑरेज कैप छीनी।
नई दिल्ली। कल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर सात विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने 82 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने शिखर धवन से ऑरेज कैप छीनी। सैमसन ने इस पारी के दौरान आईपीएल (IPL) में अपने 3000 रन भी पूरे किए। संजू सैमसन ने 57 गेंदों में 82 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के जड़े।
आपको बता दें कि सैमसन ने आईपीएल 2021 में उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 433 रन बना लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 430 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सीएसके (CSK) के फॉफ डुप्लेसी इस लिस्ट चौथे नंबर पर है। उन्होंने 394 रन बनाए हैं। सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 362 रन बनाए हैं। इस तरह आरेंज कैप पर राजस्थान के कप्तान का कब्जा बना रहेगा। जब तक की इन बल्लेबाजों (BATSMAN) में से कोई ज्यादा रन बना कर के उन्हें पिछे ना छोड़ दें।