HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. विद्या बालन की ये फिल्म ऑस्कर की रेस में हुई शामिल, मां के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस

विद्या बालन की ये फिल्म ऑस्कर की रेस में हुई शामिल, मां के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: विद्या बालन और रॉनी स्क्रूवाला की शार्ट फ़िल्म ‘नटखट’ की कहानी ने लोगों के दिलों मे एक अलग जगह बनाई। दरअसल शान व्यास द्वारा निर्देशित ‘नटखट’ 33 मिनट की शार्ट फ़िल्म को अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है।

पढ़ें :- Breast cancer से जूझ रही एक्ट्रेस ने की गृहलक्ष्मी से की वापसी, देखें तस्वीरें

आपको बता दें, फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा, “नटखट ने महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करते हुए पिछले साल दुनिया का सफ़र किया और एक दमदार मैसेज दिया है। हम ऑस्कर 2021 के लिए रोमांचित हैं।” ‘नटखट’ दिखाती है कि घर वह है जहां हम उन मूल्यों को सीखते हैं जो हमें आकार देते हैं और जो हमें बनाते हैं।

एक ऐसी कहानी जहां एक मां (विद्या बालन) का ध्यान अपने स्कूल जाने वाले बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है, जो अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे लिंग के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है। इस फिल्म के साथ निर्माता बनी विद्या बालन यहां पितृसत्तात्मक सेटअप में एक गृहिणी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो प्रत्येक झटके के साथ उथल-पुथल हो जाता है और एक सुखद स्पर्श के साथ सेटल हो जाता है।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...