HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं: तेजस्वी यादव

इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं: तेजस्वी यादव

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। एक जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी, जबकि चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। इन सबके बीच राजद नेता तेजस्वी यादव की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीत रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। एक जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी, जबकि चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। इन सबके बीच राजद नेता तेजस्वी यादव की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीत रहा है।

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये

मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि, आज प्रचार का अंतिम दिन है… इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं। पीएम मोदी को उनकी तीन ‘महबूबा’ बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही है।

उन्होंने आगे कहा, जब से हमने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं। ये चीजें दिखाती हैं कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...