New Lok Sabha Speaker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन सरकार का लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह रविवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सपन्न हुआ है। जिसमें नई सरकार की कैबिनेट में प्रधानमंत्री के अलावा 30 मंत्री शामिल हुए हैं। इसके अलावा पांच स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों और 36 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। वहीं, सोमवार को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) के पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच खबर है कि भाजपा की महिला सांसद इस पद को संभाल सकती हैं।
New Lok Sabha Speaker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन सरकार का लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह रविवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सपन्न हुआ है। जिसमें नई सरकार की कैबिनेट में प्रधानमंत्री के अलावा 30 मंत्री शामिल हुए हैं। इसके अलावा पांच स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों और 36 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। वहीं, सोमवार को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) के पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच खबर है कि भाजपा की महिला सांसद इस पद को संभाल सकती हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और 3 बार से सांसद डी. पूरनदेश्वरी (BJP MP D. Purandeswari) को लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) बनाया जा सकता है। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल के गठन के बाद लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर एनडीए सरकार को फैसला लेना है। डी. पूरनदेश्वरी भाजपा की महिला सांसद होने के साथ-साथ तेलुगू देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की रिश्तेदार भी हैं। नई सरकार के शपथग्रहण समारोह से पहले चंद्रबाबू नायडू की पार्टी की ओर से लोकसभा अध्यक्ष के पद पर दावा किए जाने की अटकलें थीं। माना जा रहा है कि डी. पूरनदेश्वरी के नाम पर भाजपा और टीडीपी के बीच सहमति बन गयी है। अब इस पर आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।