HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा देने वाले देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैंः राहुल गांधी

मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा देने वाले देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैंः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चुनावी बॉन्ड योजना और किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी चुनावी चंदे के लिए देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चुनावी बॉन्ड योजना और किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी चुनावी चंदे के लिए देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी ने एक्स पर पर लिखा कि, सस्ते में एयरपोर्ट बेचो, इलेक्टोरल बॉन्ड्स लो। सस्ते में माईन्स बेचो, इलेक्टोरल बॉन्ड्स लो। सस्ते में ज़मीन बेचो, इलेक्टोरल बॉन्ड्स लो। ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी चुनावी चंदे के लिए देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैं। मगर किसान अपनी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य भी न मांगे, क्योंकि किसान इलेक्टोरल बॉन्ड्स नहीं देता है। अजीब विडंबना है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक बताया है और इस पॉलिसी को रद्द कर दिया है। कोर्ट का कहना था कि चुनाव बॉन्ड की योजना सूचना के अधिकार के खिलाफ है। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि वो 2019 से अब तक की जानकारी तलब करे। बॉन्ड जारी करने वाले एसबीआई को यह जानकारी देनी होगी कि अप्रैल 2019 से लेकर अब तक कितने लोगों ने कितने-कितने रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे। बॉन्ड जारी करने वाले एसबीआई को यह जानकारी देनी होगी कि अप्रैल 2019 से लेकर अब तक कितने लोगों ने कितने-कितने रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...