HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं हैं, इनको दिल्ली से उखाड़ फेंकोः राहुल गांधी

किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं हैं, इनको दिल्ली से उखाड़ फेंकोः राहुल गांधी

राहुल गांधी एक्स पर लिखा कि, दिन रात ‘झूठ की खेती’ करने वाले मोदी ने 10 वर्षों में किसानों को सिर्फ ठगा है। दो गुनी आमदनी का वादा कर मोदी ने अन्नदाताओं को एमएसपी के लिए भी तरसा डाला। महंगाई तले दबे किसानों को फसलों का सही दाम न मिलने के कारण उनके कर्ज़े 60 प्रशित बढ़ गए-नतीजा, लगभग 30 किसानों ने रोज़ अपनी जान गंवाई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ जारी है। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं। अब किसानों के दिल्ली कूच से पहले राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, महंगाई तले दबे किसानों को फसलों का सही दाम न मिलने के कारण उनके कर्ज़े 60 प्रशित बढ़ गए-नतीजा, लगभग 30 किसानों ने रोज़ अपनी जान गंवाई। दरअसल, राहुल गांधी यात्रा के दौरान बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं।

पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश

रविवार को राहुल गांधी एक्स पर लिखा कि, दिन रात ‘झूठ की खेती’ करने वाले मोदी ने 10 वर्षों में किसानों को सिर्फ ठगा है। दो गुनी आमदनी का वादा कर मोदी ने अन्नदाताओं को एमएसपी के लिए भी तरसा डाला। महंगाई तले दबे किसानों को फसलों का सही दाम न मिलने के कारण उनके कर्ज़े 60 प्रशित बढ़ गए-नतीजा, लगभग 30 किसानों ने रोज़ अपनी जान गंवाई।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, धोखा जिसकी यूएसपी हो, वो एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ सिर्फ राजनीति कर सकता है, न्याय नहीं। किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं हैं, इनको दिल्ली से उखाड़ फेंको, किसान को न्याय और मुनाफा कांग्रेस देगी।

 

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...