1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं…रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान

एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं…रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान

बिहार चुनाव परिणाम के बाद लालू यादव परिवार में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। रो​हिणी आचार्य एक के बाद गंभीर आरोप लगा रही हैं। इस पर उन्होंने बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही लिखा कि, जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार चुनाव परिणाम के बाद लालू यादव परिवार में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। रो​हिणी आचार्य एक के बाद गंभीर आरोप लगा रही हैं। इस पर उन्होंने बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही लिखा कि, जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं।

पढ़ें :- VIDEO-BJP विधायक का शर्मनाक बयान, बोले- बहुत सारी लेडीज हैं जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं, RJD ने कहा-ये महिलाओं का अपमान

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए। पिता को किडनी देने वाली शादी-शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।

उन्होंने आगे लिखा, जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करे, चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते। एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?

पढ़ें :- तेजस्वी यादव को चुना गया नेता प्रतिपक्ष, महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से लगी मुहर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...