1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भोपाल में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पूरा मामला निकला फर्जी

भोपाल में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पूरा मामला निकला फर्जी

भोपाल में 21 दिनों में दूसरी बार दो स्कूलों में ई-मेल कर तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही तीनों स्कूलों की जांच की तो पूरा मामला फर्जी निकला।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल : भोपाल में 21 दिनों में दूसरी बार दो स्कूलों में ई-मेल कर तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही तीनों स्कूलों की जांच की तो पूरा मामला फर्जी निकला।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

टीटी नगर और गांधीनगर थाना पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि सेंट मेरी स्कूल में सुबह साढ़े दस बजे मेल आई , जिसमें 2 बजकर 45 मिनट पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

सूचना मिलते ही डाग स्क्वायड को मौके पर भेजा गया। जांच में कुछ नहीं मिला और सूचना झूठी निकली। इसी मेल में केंद्रीय विद्यालय को भी बम से उड़ाने की सूचना दी गई थी। वहां भी सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसी तरह की ई-मेल गांधीनगर थाना क्षेत्र के बड़वाई के पास पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में मिली। इसकी सूचना गांधीनगर थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला। बाद में गांधीनगर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की। जिन दो स्कूलों को धमकी भरी ई-मेल मिली, अब स्कूल प्रबंधन से जानकारी लेकर राज्य साइबर सेल और साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है। अब यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि ई-मेल से झूठी सूचना किसने और क्यों दी।

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...