1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी को ​फिर दी गई धमकी, कहा-पांच दिन के बाद होगा बड़ा हादसा

सीएम योगी को ​फिर दी गई धमकी, कहा-पांच दिन के बाद होगा बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर धमकी दी गयी है। ये धमकी डायल 112 कंट्रोल रूम व्हाट्सएप पर आया है। मुख्यमंत्री को दी गई धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। आनन—फानन में इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। सर्विलांस की टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है। इसके साथ ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर धमकी दी गयी है। ये धमकी डायल 112 कंट्रोल रूम व्हाट्सएप पर आया है। मुख्यमंत्री को दी गई धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। आनन—फानन में इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। सर्विलांस की टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है। इसके साथ ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग, सीएम योगी बोले- 4 जून को बीजेपी की बहुमत के साथ बनेगी सरकार

पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि डायल 112 में अंजुल कुमार आपरेशन कमांडर मुख्यालय के पद पर तैनात है। अंजुल कुमार के मुताबिक 29 अप्रैल की शाम 7.58 मिनट पर मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप नम्बर पर एक मैसेज आया था।

इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित शब्दों के साथ उन्हें धमकी दी गयी थी। इसमें लिखा था कि पांच दिन के बाद सीएम के साथ बड़ा हादसा होगा। यह मैसेज पढ़ते ही ड्यूटी पर तैनात काल टेकर अंकित दूबे के होश उड़ गए।

उसने धमकी भरा मैसेज आने की सूचना आपरेशन कमांडर अंजुल कुमार को दी। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मोबाइल धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, इस धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है।

 

पढ़ें :- राहुल गांधी से लेकर हेमा मालिनी तक, आज दूसरे चरण में इन हाई-प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...