टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के एक मशहूर हीरो हैं, जो अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। टाइगर की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उनका कोई भी पोस्ट आते ही वायरल हो जाता है। टाइगर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फिटनेस वीडियो डालते हुए देखे जाते हैं।
नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के एक मशहूर हीरो हैं, जो अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। टाइगर की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उनका कोई भी पोस्ट आते ही वायरल हो जाता है। टाइगर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फिटनेस वीडियो डालते हुए देखे जाते हैं।
आपको बता दें,इसी क्रम में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जिम में 180 किलो वजन उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। टाइगर का यह वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स के होश उड़ गए हैं। टाइगर श्रॉफ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे 180 किलो वजन के साथ स्क्वाट्स करते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video: पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन, सामने आया वीडयो
वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हैं, ‘सोचो मेरे अंदर एक और रेपीटिशन था? 180 किलो’। कैप्शन लिखते हुए टाइगर ने #squats #legdays हैशटैग का इस्तेमाल किया है। कुछ देर पहले ही टाइगर ने इस वीडियो को शेयर किया है और कुछ ही देर में इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। टाइगर के वीडियो पर उनकी बहन आयशा श्रॉफ ने दिल और फायर वाले इमोजी बनाए हैं। वीडियो को अब तक 2 लाख 64 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।