HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Tips for Smokey Eye Makeup : इस तरीके से बनाएं स्मोकी आई 

Tips for Smokey Eye Makeup : इस तरीके से बनाएं स्मोकी आई 

सभी अभिनेत्रियां कई बार ब्लैक स्मोकी आई मेकअप से लोगों की तारीफें बटोर चुकी हैं|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Tips for Smokey Eye Makeup : सभी अभिनेत्रियां कई बार ब्लैक स्मोकी आई मेकअप से लोगों की तारीफें बटोर चुकी हैं| पार्टी फंक्शन में ब्लैक, रेड, गोल्डन या सिल्वर कलर की ड्रेसेस पर ब्लैक आई मेकअप काफी खूबसूरत लगता है| आज हम आपको बताएंगे किस तरह के से आप भी अपना Smokey Eye इस बना सकते हैं|

पढ़ें :- Skin care: चेहरे का रुखापन दूर करने और स्किन को हाइड्रेट करने के लिए कहीं आप तो नहीं कर रही ये गलती

स्मोकी आई मेकअप के लिए आसान टिप्स :

– स्मोकी आइज क्रिएट करने के लिए सबसे पहले अपनी आंखो पर अच्छी क्वालिटी का प्राइमर ब्रश की मदद से लगाएं|

– प्राइमर लगाने के बाद आईलिड और आंखो के नीचे वाले हिस्से को हाईलाइट और मेकअप के लिए तैयार करने के लिए कंसीलर लगाएं|

आईशैडो के लिए मैट ब्लैक आईशैडो या डार्क ग्रे आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं|

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

– आईशैडो को अच्छी तरह ब्लेंड और स्मज करना बेहद जरूरी है |

– आईशैडो को अच्छे से मिक्स और ब्लेंड करने के बाद अपर लेशलाइन पर आई लाइनर लगाएं|

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...