अब तक आपने दुकानों पर उधारी से बचने के लिए कई तरह के कोट्स लिखे हुए देखे होंगे जैसे आज नगद कल उधार और ग्राहक भगवान होता है और भगवान....
मध्यप्रदेश : अब तक आपने दुकानों पर उधारी से बचने के लिए कई तरह के कोट्स लिखे हुए देखे होंगे जैसे आज नगद कल उधार और ग्राहक भगवान होता है और भगवान….पर ये वाला देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
उधारी से परेशान दुकानदार ने अपनी दुकान पर कुछ ऐसा लिखा कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला छिंदवाड़ा के करबला चौक के पास स्थित दुकान का है। जहां दुकानदार ने उधारी से बचने के लिए अपनी दुकान पर पोस्टर लगा रखा है। पोस्टर में लिखा है कि 1जनवरी2023से उधारी बंद है।जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है तब तक के लिए उधारी बंद है।
करबला चौक रहने वाले मोहम्मद हुसैन पिछले 5वर्ष से ज्यादा समय से अपनी इस पैतृक दुकान चला रहे है। मोहम्मद हुसैन ने बताया कि दुकान में पहले ज्यादा उधारी होती थी प्रतिदिन औसतन दो हजार रूपये का धंधा होता था।
जिसमे से 500से 700रुपए की उधारी होती थी। आए दिन कोई न कोई उधार सामान के लिए खड़ा हो जाता था। इसकी वजह से पैसों की किल्लत होने लगी थी। इससे परेशान होकर दुकानदार ने इस तरह का पोस्टर लगा दिया। अब यह पोस्टर वायरल हो रहा है।