1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Tokyo Olympics: पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई, जानिए फोन पर क्या हुई बात…

Tokyo Olympics: पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई, जानिए फोन पर क्या हुई बात…

Tokyo Olympics: टेक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत (India) के लिए खास रहा। भारत (India) की झोली में आज गोल्ड मेडल (gold medal) आया है। जैवलिन थ्रो (javelin throw) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने आज इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो किया। ओलंपिक (olympics) की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Tokyo Olympics: टेक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत (India) के लिए खास रहा। भारत (India) की झोली में आज गोल्ड मेडल (gold medal) आया है। जैवलिन थ्रो (javelin throw) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने आज इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो किया। ओलंपिक (olympics) की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला है।

पढ़ें :- केरल : वायनाड लोकसभा सीट पर शाम 4 बजे तक 57.74 फीसदी मतदान, राहुल गांधी इसी सीट से हैं उम्मीदवार

2008 में बीजिंग ओलंपिक में दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने भारत को स्वर्ण पदक (gold medal) दिलाया था। गोल्ड मेडल (gold medal) मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति समेत सभी दिग्गज नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को फोन कर बधाई दी।

पढ़ें :- General Election 2024 Live Update : मणिपुर और त्रिपुरा में जमकर हुई वोटिंग, जानें दूसरे चरण में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

पीएम (Pm Modi) ने उनके कठोर परिश्रम व लगन की सराहना करते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में आपने श्रेष्ठ खेल प्रतिभा व खिलाड़ी भावना का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि, भारत के लिए एतिहासक गौरव के पल है।

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की जीत पर पूरे देश को गर्व है। इसके साथ ही केंद्रीय खेल व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक के सबसे ज्यादा पदक जीते हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया “सूबेदार नीरज चोपड़ा की गोल्डन जीत।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...