1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tomato Price Hike : टमाटर 100 के पार, अन्य सब्जियों के भाव मत पूछना, नहीं तो लगेगा करंट… जानिए कहां क्या है रेट?

Tomato Price Hike : टमाटर 100 के पार, अन्य सब्जियों के भाव मत पूछना, नहीं तो लगेगा करंट… जानिए कहां क्या है रेट?

Tomato Price Hike: मानसून की दस्तक के साथ ही आम लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के भाव एक बार फिर बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा इजाफा टमाटर के भाव में देखने को मिला पिछले। एक महीने पहले 20 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर 5 गुने दाम में मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित कई राज्यों में अब टमाटर 100 से 120 रुपए किलो में बिक रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tomato Price Hike: मानसून की दस्तक के साथ ही आम लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के भाव एक बार फिर बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा इजाफा टमाटर के भाव में देखने को मिला पिछले। एक महीने पहले 20 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर 5 गुने दाम में मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित कई राज्यों में अब टमाटर 100 से 120 रुपए किलो में बिक रहा है।

पढ़ें :- आज KKR का खेल बिगाड़ सकती है मुंबई इंडियंस; हेड टू हेड रिकॉर्ड एकतरफा

बारिश और आंधी-तूफान का असर सिर्फ टमाटर तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य सब्जियां इस दौरान महंगी हो गई हैं। हरी मिर्च 100 रुपये किलो और अदरक 200-250 रुपये किलो बिक रहा है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी बीन्स करीब 120 रुपये किलो, गाजर 100 रुपये, जबकि शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो तक के भाव पर बिक रही है। टमाटर के अलावा भिंडी,  गोभी सहित कई सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं। महंगी सब्जी होने के कारण कारोबारी काफी परेशान हो रहे हैं क्योंकि उनका माल कम बिक रहा है। पिछले सप्ताह से टमाटर ने रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया है। बढ़े हुए दाम के कारण लोग कम खरीद रहे हैं। आइए जानते हैं कौन से शहर में टमाटर क्या क्या भाव में मिल रहा है।

दिल्ली की मंडियों में का दाम आसमान छू रहा

राजधानी दिल्ली में टमाटर का दाम आसमान छू रहा। बढ़े हुए भाव के कारण टमाटर के विक्रेता परेशान नजर आ रहे हैं। सब्जी मंडियों में टमाटर का दाम 80 से 100 रुपए तक पहुंच चुका है। ऐसे में अब लोगों के किचन से टमाटर गायब हो रहा है।

बाजार में दो किस्म का टमाटर

पढ़ें :- राहुल गांधी दोनों सीटें भारी अंतर से जीतेंगे : मनिकम टैगोर

ओखला सब्जी मंडी में आए थोक विक्रेता बताते हैं कि हम लोगों को टमाटर का भाव बढ़कर मिल रहा है, जिसकी वजह से हमें विक्रेताओं को महंगा देना पड़ रहा। बाजार में टमाटर दो किस्म का है जो 80 से लेकर 100 रुपए तक बिक रहा है।

यूपी में टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद

उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। यूपी की मंडियों में इन दिनों टमाटर 1100 से लेकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है। कानपुर में भी टमाटर के दामों में आई तेजी का असर देखने को मिला है। इन दिनों यहां पर टमाटर सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

टमाटर- 100 रुपये प्रति किलो
फूलगोभी- 160 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च- 80 रुपये प्रति किलो
तुरई- 60 रुपये प्रति किलो
आलू- 20 रुपये प्रति किलो
प्याज- 30 रुपये प्रति किलो

जानिए आपके यहां क्या है रेट

पढ़ें :- अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा जीत सुनिश्चित करेंगे : प्रियंका गांधी वाड्रा

दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा सहित कई राज्यों में टमाटर के भावों में काफी बढ़ोतरी हुई है। बिहार और झारखंड में टमाटर 50 से 70 रुपए किलो मिल रहा है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में 80 से 100 रुपए किलो में टमाटर मिल रहा है।

क्यों महंगी हुई सब्जियां?

देश में हो रही बारिश और गुजरात में आए तूफान के बाद सब्जियों के दाम में इजाफा देखा जा रहा है। भारी बारिश और बाढ़ केकारण बेंगलुरु में टमाटर की फसल खत्म हो गई है। राजधानी दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी की सब्जियों के दाम में इजाफा देखा गया। टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। टमाटर के दामों में हुई बढ़ोतरी की वजह से लोग भी अब टमाटर की खरीदारी कम रहे हैं।

कब नीचे आएंगे टमाटर के दाम

दरअसल बढ़े हुए दामों की वजह से खपत कम हो गई है। लिहाजा टमाटर के थोक व्यापारियों का कहना है कि अगले एक महीने तक टमाटर के दाम बढ़े रहेंगे। नई फसल के मार्केट में आने के बाद ही दाम नीचे आएंगे। हालांकि सबसे बड़ा सच ये ही है कि टमाटर के भाव अचानक से बढ़ जाने से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं। मानसून की शुरूआत में ही बिहार, झारखंड और कुछ और राज्यों में टमाटर की नई फसल की बुवाई शुरू हो जाती है। इस फसल को तैयार होने में करीब महीने भर का वक्त लगता है। उसके बाद उसमें टमाटर फलने लगता है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है टमाटर के दाम सामान्य होने में इतने दिन तो लगेंगे ही।

पढ़ें :- CAA के तहत इस दिन से मिलने लगेगी नागरिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...