HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Toofaan Teaser out: लहू लुहान नजर आए फरहान अख्तर, कैसे बने गुंडे से बॉक्सर

Toofaan Teaser out: लहू लुहान नजर आए फरहान अख्तर, कैसे बने गुंडे से बॉक्सर

अपकमिंग फिल्म 'तूफान' का टीजर आउट फरहान अख्तर कैसे बने गुंडे से बॉक्सर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म ‘तूफान’ का टीजर आउट किया है। फिल्म में फरहान अख्तर जबरदस्त एक्टिंग करते नजर आ रहें हैं। फिल्म को राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक शाहर और हुसैन दलाल अहम किरदार में हैं।

पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...

आपको बता दें, तूफान के टीजर में अज्जू भाई की लाइफ को दिखाया गया है, जिसे फरहान अख्तर निभा रहे हैं। वह एक शहर का गुंडा है। वह लोगों से मारपीट करता है और जहां भी जाता है, वहां झगड़ा कर लेता है। बाद में वह अपनी जिंदगी बदलने का फैसला करता है और एक बॉक्सर बनने का फैसला करता है।

अपनी गर्लफ्रेंड और कोच और अपने हार्ड वर्क से अज्जू भाई से ‘तूफान’ बनता है। मृणाल उन्हें अज्जू भाई या अजीज अली बॉक्सर में से किसी एक राह पर चलने के बोलती हैं। इसके बाद वह हार्डवर्क करते हुए बॉक्सर बनते हैं। फिर बॉक्सिंग रिंग में एंट्री करते हैं। इस बीच खुशी और रोमांस के साथ दर्द को भी दिखाया जाता है। आखिरी में परेश रावल का डायलॉग आता है, जिसमें वह अजीज अली को तूफान बोलते हैं।

पढ़ें :- क्या युजवेंद्र चहल को तलाक देने वाली हैं धनश्री, प्रतीक उतेकर संग तस्वीरों ने मचाया बवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...