HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी में शामिल हुई Toyota

दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी में शामिल हुई Toyota

Toyota Motor Company Corporation दुनिया की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई है। लगातार दूसरा बार Toyota को यह खिताब मिला है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई  दिल्ली:   Toyota Motor Company Corporation दुनिया की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई है। लगातार दूसरा बार Toyota को यह खिताब मिला है। Company ने साल 2021 में कार बिक्री में 10 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है।

पढ़ें :- Mumbai News: पानी की टंकी साफ करते समय दम घुटने से पांच सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

Company के कार निर्माता ने कहा कि साल 2021 में 10.5 मिलियन गाड़ियों की बिक्री हुई, जिसमें सहयोगी कंपनियों Daihatsu Motors और Hino Motors की यूनिट्स भी शामिल हैं।

कोरोना महामारी और सेमी-कंडक्टर चिप की कमी के चलते सभी कार Company का production प्रभावित हुआ है। हालांकि Toyota फिर भी बाकी Company से बेहतर प्रदर्शन कर पाई।

भारत में कुल 6 मॉडल बिकता हैं जिसमे से Toyota Glanza, Urban Cruiser, Innova Crysta, Fortuner, Camry और Vellfire शामिल हैं।

पढ़ें :- Ultraviolette Tesseract Electric Scooter : अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला बाजार का शानदार रिस्पॉन्स, मिली 20,000 बुकिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...