कोरोना महामारी के दौर में दिल को दहलाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां एक भाई के कोरोना से मौत होने के बाद दूसरा भाई इतना दुखी हुआ कि वह रात भर अपने संक्रमित भाई के शव के पास बैठ कर रोता रहा।
बुंदेलखंड। कोरोना महामारी के दौर में दिल को दहलाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां एक भाई के कोरोना से मौत होने के बाद दूसरा भाई इतना दुखी हुआ कि वह रात भर अपने संक्रमित भाई के शव के पास बैठ कर रोता रहा।
इसके बाद अगले दिन दोनों भाइयों की एक साथ अर्थी उठी तो पूरे गांव में मातम सा पसर गया। यह मंजर देख गांव के लोगों की भी आंखें भर आई। गांव वालों का कहना है कि इन दोनों भाइयों की बीच इतना प्यार था कि ये हमेशा से साथ बैठ कर ही खाना खाते थे।
हमीरपुर जिले में रहने वाले दोनों भाईयों के इस अटूट प्रेम ने परिवार को भी रुला कर छोड़ दिया। कोरोना संक्रमण से एक बेटे की मौत होने के बाद अगले ही दिन दोनों बेटों की साथ में अर्थी उठने से घर वालों का तो जैसे सब कुछ लुट गया। कुछ गांव वालों से बात करने पर उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों में काफी प्रेम था वह हमेशा एक साथ ही नजर आते थे। गांव वालों ने बताया कि दोनों भाइयों को कभी भी आपस में लड़ते हुए नहीं देखा इसी से आपको अंदाजा लग सकता है कि दोनों में कितना प्रेम था?
गांव में ही रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रामगोपाल वर्मा को बीते 4 दिनों से बुखार और खांसी आ रही थी। उन्होंने जब इलाज के लिए अस्पताल का रुख किया तो डॉक्टर ने उन्हें कोरोना की जांच कराने की सलाह दी। इसके बाद जब उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद से पूरा परिवार उनकी देखभाल में लग गया। इलाज के दौरान उनकी कोरोना से मौत हो गई जिसका सदमा भाई बर्दाश्त नहीं कर सका और दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।