1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Train Confirm Seat : होली पर अगर आपको घर जाने के लिए नहीं मिल रही है कंफर्म सीट तो अपनाएं ये तरीके

Train Confirm Seat : होली पर अगर आपको घर जाने के लिए नहीं मिल रही है कंफर्म सीट तो अपनाएं ये तरीके

Train Confirm Seat: होली (Holi) के त्योहार इस सप्ताह लाखों लोग अपने घरों के लिए निकलेंगे, क्योंकि सोमवार 25 मार्च की होली (Holi) है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है, जो ट्रेन से घर जाते हैं। कई बार सीट कंफर्म नहीं होती और घर जाने में दिक्कत हो जाती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Train Confirm Seat: होली (Holi) के त्योहार इस सप्ताह लाखों लोग अपने घरों के लिए निकलेंगे, क्योंकि सोमवार 25 मार्च की होली (Holi) है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है, जो ट्रेन से घर जाते हैं। कई बार सीट कंफर्म नहीं होती और घर जाने में दिक्कत हो जाती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको कंफर्म सीट मिल सकती है।

पढ़ें :- UP 2nd Phase Voting : यूपी में पिछली बार से कम हुई वोटिंग; जानें किस सीट पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

अगर आपने अब तक अपनी टिकट बुक नहीं की है तो तुरंत कर लें, सबसे पहले ये चेक करें कि आप जिस ट्रेन से जा रहे हैं उसमें कितनी वेटिंग लिस्ट है? अगर वेटिंग ज्यादा है और टिकट फुल हो चुके हैं तो आप दूसरी ट्रेनों का विकल्प चुन सकते हैं। रेलवे की तरफ से तमाम राज्यों के लिए होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। बताया गया है कि करीब 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया गया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें यूपी और बिहार के रूट पर हैं।

विकल्प सुविधा का करें इस्तेमाल

अगर आपको सीट कंफर्म नहीं मिल रही है तो आप रेलवे की विकल्प योजना का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। जब आप टिकट बुक करते हैं तो आपको ये VIKALP का ऑप्शन नजर आएगा, इसमें आपको कई ट्रेनों के विकल्प मिलेंगे। साथ ही आप डायरेक्ट की बजाय एक जगह उतरकर दूसरी ट्रेन में भी जा सकते हैं। इस विकल्प के जरिए अगर किसी ट्रेन में सीट उपलब्ध होती है तो आपकी सीट कंफर्म कर दी जाती है। इसमें कुल सात ट्रेनों को चुनने का विकल्प होता है।

पढ़ें :- Uttarakhand Forest Massive Fire : आग की लपटों से धधकते उत्तराखंड के जंगल, 24 घंटों में 31 घटनाएं; खतरे में नैनीताल के रिहाइशी इलाके

अगर आपको फिर भी टिकट नहीं मिलती है तो आप तत्काल का विकल्प भी देख सकते हैं। हालांकि जरूरी नहीं है कि तत्काल में आपको टिकट मिल जाए। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट कंफर्म होता है। ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...